लू’ट की घटना को अंजाम देने निकले दो ब’दमाशों को पुलिस ने देसी क’ट्टा एवं जिंदा का’रतूस के साथ द’बोचा

लू’ट की घटना को अंजाम देने निकले दो ब’दमाशों को पुलिस ने देसी क’ट्टा एवं जिंदा का’रतूस के साथ द’बोचा

CHHAPRA DESK – सारण जिला के डेरनी थाना पुलिस ने गस्ती के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने निकले दो बदमाशों को एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया है. वही पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर सभी थाना पुलिस के द्वारा लगातार गस्ती की जा रही है. अपराध नियंत्रण को लेकर डेरनी थाना पुलिस भी गस्ती पर थी.

उसी समय बाइक पर दो संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जिसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों युवक दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद उर्फ बऊआ तथा गोपाल पासवान बतलाए गए हैं. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. गस्ती टीम में डेरनी थाना अध्यक्ष रिंकी कुमारी एवं थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़