लूट की योजना बना रहा एक अपराधी देसी पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार

लूट की योजना बना रहा एक अपराधी देसी पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत कमालपुर मोड़ के समीप लूट की योजना बना रहे एक अपराधी को पुलिस ने देसी पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी गड़खा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी विजेश्वर राय का पुत्र नीरज कुमार बताया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि गड़खा थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई कर लूट की योजना बना रहे अपराधी को एक देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले में गड़खा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें बताया गया है कि गस्ती के दौरान सूचना मिली की एन एच 722 पर कमालपुर के पास अपराधी नीरज कुमार राहगीरों से लूट का योजना बना रहा है.

सूचना मिलते ही पदाधिकारी को सूचना देते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु उक्त जगह पर पहुंचा तो पुलिस की गाड़ी देखकर नीरज भागने लगा और उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो गोली बरामद हुई. गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

Loading

89
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़