लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने दो हथियार के साथ दबोचा

लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने दो हथियार के साथ दबोचा

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने जिले के अवतार नगर थानान्तर्गत लूट की योजना बना रहे 04 अपराधियों को लूट की योजना बनाते हुए दबोच लिया. उस दौरान पुलिस ने उनके पास से 02 देसी कट्टा, 03 जिन्दा कारतूस, 01 मोबाईल, 01 मोटरसाईकिल एवं ₹3360 नकद बरामद किया. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से अवतार नगर थाना गस्ती दल क्षेत्र में थी.

उसी क्रम में थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अवतार नगर थानान्तर्गत रहिमपुर चौक के आस-पास कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा किसी को लूटने की योजना बनाया जा रहा है. उक्त सूचना के बाद अवतार नगर थाना पुलिस टीम द्वारा तत्क्षण कार्रवाई करते हुए वहां पहुंची. पुलिस को देखकर कुछ व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जो गस्ती दल में प्रतिनियुका पुलिस की सहायता से पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि उक्त अपराधीगण रंगदारी समेत लूट / डकैती / आर्म्स एक्ट व कई घटनाओं को अंजाम देते थे.

गिरफ्तार अपराधियों में अवतार नगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी धीरज कुमार उर्फ गोप, संतोष राय, सूरज राय एवं डेरनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी विपिन पांडे शामिल है. मुंह के द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. अनुसंधान एवं पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा सुधा डेयरी के चालक से लूटने की बात को स्वीकार की गई है. गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही के आधार पर उक्त लूटपाट में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु कार्रवाई की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़