लू’ट की योजना बना रहे चार अपराधि’यों को पुलिस ने हथि’यार के साथ दबोचा ; कई कांडो का हुआ उद्भेदन

लू’ट की योजना बना रहे चार अपराधि’यों को पुलिस ने हथि’यार के साथ दबोचा ; कई कांडो का हुआ उद्भेदन

CHHAPRA DESK – सारण जिला आसूचना ईकाई एवं गौरा ओपी पुसित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बना रहे 4 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा है. जिनकी गिरफ्तारी के बाद कई कांडों का उद्भेदन भी किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गौरा ओपी अन्तर्गत नेथुआ गांव स्थित पंचायत भवन के पास कुछ अपराधी डकैती को योजना बना रहे है.

उन्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 04 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया. जिनकी गिरफ्तारी के बाद कई कांडों का उद्भेटन भी किया गया है. वहीं उनके पास से लूट का माल भी बरामद किया गया है. पकाये अपराधियों के द्वारा मढ़ौरा थाना कांड संख्या-386/ 23 में लूट एवं मढ़ौरा गौरा ओपी) कांड सख्या-534/ 23 में चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. जिनके पास से 01 देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल एवं 03 चाकू बरामद किया गया है. वहीं उनकी निशानदेही पर लूट एवं चोरी की गई स्वर्ण एवं चांदी के आभूषण तथा लूटी गई मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया है.

इस संबंध में मढ़ौरा/गौरा ओपी कांड संख्या-546/23 दर्ज करने की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मढौरा थाना क्षेत्र के मोहन बागान निवासी सुमित कुमार, नयागोला सब्जी मार्केट निवासी पिंटू कुमार, गौरा ओपी क्षेत्र के नेथुआ गांव निवासी संदीप कुमार एवं भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी दीपक कुमार शामिल हैं.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़