लॉकडाउन में नौकरी छूटने के बाद शुरु किया व्यवसाय ; शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान जलकर हुआ राख

Chhapra Desk – लाॅकडाउन में पहले नौकरी छूट गई तो घर आकर व्यवसाय शुरु कर दिया. अभी छह माह भी नहीं बीता था कि दुकान में आग लग गई और सबकुछ जलकर राख हो गया. घटना छपरा शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिधवलिया गांव में शार्ट सर्किट से लगे आग के कारण लाखों के समान के साथ नगद रुपये भी जलकर स्वाहा हो गये. सदर प्रखंड के फाकुली पंचायत अन्तर्गत सिधवलिया निवासी श्याम नारायण साह के घर मे देर रात भयंकर आग लग गयी.जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे मकान को आपनी चपेट में ले लिया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. अगलगी में कपड़े समान अनाज सहित व्यवसाय के लिए फाइनेंस कराया गया हीरो स्पलेंडर बाइक भी जलकर नष्ट हो गया. पीड़ित श्याम नारायण साह मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहकर नौकरी करते थे. कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूट जाने के बाद खाने के लाले पड़ गए थे.जिसके बाद सपरिवार गांव वापस लौट आया और विगत दो सालों से गांव और आसपास में दैनिक मजदूरी कर परिवार चलाने के साथ व्यवसाय करने लगा था. लेकिन शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने पलभर से सब कुछ स्वाहा कर दिया.लाॅकडाउन में पहले नौकरी छूट गई तो घर आकर व्यवसाय शुरु कर दिया. अभी छह माह भी नहीं बीता था कि दुकान में आग लग गई और सबकुछ जलकर राख हो गया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़