लॉज के कमरे में टेबल पर पड़ा हुआ था नाश्ता और खुली थी किताबें ; कमरे में लटकते मिला छात्र का शव, जांच में जुटी पुलिस

लॉज के कमरे में टेबल पर पड़ा हुआ था नाश्ता और खुली थी किताबें ; कमरे में लटकते मिला छात्र का शव, जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK- छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा मठिया स्थित निर्मल लॉज में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक छात्र का शव उसके कमरे में पंखे के सहारे मफलर से लटकते हुए पाया गया. शव के पास ही प्लास्टिक का स्टूल भी पड़ा हुआ था.

वहीं उसके टेबल पर नाश्ता भी पड़ा हुआ था. जिसके बाद लॉज में मौजूद छात्रों एवं लॉज संचालक के द्वारा इस बात की सूचना मृत युवक के घरवालों एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद मुफस्सिल थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पंखे से लटक रहे छात्र के शव को नीचे उतारा गया. इतनी देर में मृतक के घर वाले भी वहां पहुंचे और पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में मृत छात्र के दादा कैमुद्दीन हुसैन के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

बीए पार्ट-1 का छात्र मैनुद्दीन छोटे भाई के साथ रहता था लॉज में मृत मैनुद्दीन बीए पार्ट-1 का छात्र था जो कि अपने छोटे भाई के साथ साढ़ा मठिया स्थित निर्मल लॉज में एक कमरा लेकर रहता था. उसका छोटा भाई कुछ रोज पहले अपने घर चला गया था और वह अकेले लॉज में था. उसकी मृत्यु के बाद परिवार वालों में शोक की लहर है. परिवार वाले किंकर्तव्यविमूढ़ है कि यह सब कैसे हुआ. उस युवक के पिता नागालैंड में पुलिस विभाग में है.

सुबह 7:00 बजे दोस्तों के साथ मोबाइल पर की थी बात बता दें कि मैनुद्दीन बीती रात्रि किसी भोज में गया था और देर रात्रि ही लौटा था लेकिन आज सुबह 7:00 बजे जब उसके दोस्तों ने कोचिंग चलने के लिए कहा तो वह बोला कि अभी वह बाहर है कोचिंग नहीं जा पाएगा. वहीं कोचिंग करने के बाद दोपहर में जब दूसरे छात्रों ने उसे फोन किया तो फोन नहीं उठाया गया. जिसके बाद समीप के दूसरे लॉज में रह रहे हैं उसके रिश्ते में लगने वाले भाई भी निर्मल लॉज पर पहुंचे और जब उसके कमरे के दरवाजे को धक्का दिया गया तो पाया गया कि वह अंदर से बंद है जिसके बाद छात्रों ने इस घटना की सूचना लॉज मालिक को दी और सभी ने दरवाजे को जोर से धक्का मारकर खोला तो अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए.

मैनुद्दीन पंखे में मफलर के सहारे लटका हुआ था.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़