Chhapra Desk – एक पखवाड़े के अंदर दो फिल्मी हस्तियों का निधन हो जाना फिल्म नगरी और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. फिल्म नगरी मुंबई को एक पखवाड़े के अंदर यह यह दूसरा बड़ा झटका है, जब फिल्म नगरी एवं कला प्रेमी शोक में डूब गए हैं. फिल्म नगरी और कला प्रेमी सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन का सदमा बर्दाश्त भी नहीं कर पाए थे कि बप्पी लहरी के निधन से एक बार फिल्म नगरी में शोक की लहर दौड़ गई है.
80 और 90 के दशक में भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले संगीतकार और गायक बप्पी लाहरी का आज मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. बप्पी लहरी बीते एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को उनके घर बुलाया गया. जिसके बाद उन्हें फिर अस्पताल लाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं.
27 नवम्बर 1952 कोलकत्ता में जन्में बप्पी लहरी ने अपने अलग अंदाज की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी. लोगों के बीच उनकी पहचान एक ऐसे संगीतकार की है, जो हमेशा सोने के आभूषणों से लदे रहते हैं. उन्होंने अपने सफर के दौरान कई हिट सॉन्ग गाए हैं.