लोक आस्था का महापर्व : अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को छठ व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य

लोक आस्था का महापर्व : अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को छठ व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य

CHHAPRA DESK – लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन छठ व्रती महिलाओं ने छपरा शहर के शाह बनवारीलाल पोखर, राजेंद्र सरोवर, सूर्य मंदिर नरांव सहित विभिन्न नदी घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की खुशहाली की मंगल कामना की. जिसके बाद छठ व्रती महिलाओं ने छठी मईया के गीतों के बीच दीप से सजाकर कोशी भराई किया. जिसके बाद कल यानि 28 मार्च की अलसुबह सभी छठ व्रती महिलाएं पून: घाट पर पहुंचकर पूजा-अर्चना के बाद उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन पारन के साथ करेंगी.

बता दें कि नहाय खाय के साथ शुरू हुए छठ व्रत के दूसरे दिन व्रती महिलाओं ने मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से गुड़ चावल की खीर और रोटी बनाकर फलमूल के साथ खरना किया. इस चार दिवसीय इस पर्व में महिलाएं परिवार में सुख समृद्धि और दीर्घायु के लिए कठिन व्रत रखती हैं. बता दें कि छठ महापर्व साल में दो बार पहला छठ व्रत कार्तिक के शुक्ल पक्ष में और दूसरा चैत माह के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है.

Loading

70
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़