CHHAPRA DESK – सारण जिला वैश्य महासभा के सदस्य सह लोजपा नेता एवं शहर के कपड़ा व्यवसायी श्याम सुंदर प्रसाद अचानक गायब हो गय. वह छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत सोनारपट्टी, साहेबगंज मोहल्ला निवासी हैं और रौनियार समाज से आते हैं. उनके अचानक गायब होने के बाद परिजनों एवं वैश्य समाज के लोगों ने जब उनकी खोजबीन की तो पता चला कि सुबह में वह वैशाखी और कमंडल लेकर गंगा नहाने के लिए सोनार पट्टी से नीचे नदी की तरफ गए थे.
जिसके बाद संध्या पहर सभी लोग उन्हें ढूंढते-ढूंढते नदी तट पर पहुंचे तो पाया कि नदी तट पर बालू में धंसा हुआ उनका वैशाखी एवं कमंडल तथा गमछा वहां पड़ा हुआ है. लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं है. उनका पता नहीं लगने से उनके परिवार के लोग तथा वैश्य समाज के लोग किसी अनहोनी की घटना से सशंकित हैं. इस घटना को लेकर महासभा का अध्यक्ष वीरेंद्र साह (मुखिया) के द्वारा सारण एसपी से बात कर उन्हें सूचित किया गया है.
सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस घटना के बाद ऐसा केस लगाया जा रहा है कि नदी तट पर कमंडल और वैशाखी रखने के बाद वह नदी में स्नान करने गए होंगे और नदी से निकल नहीं सके होंगे. फिलहाल रात्रि होने के कारण इस विषय में कोई विशेष जानकारी नहीं हो सकी है. सुबह होने के बाद नदी में तलाश और खोजबीन जारी की जाएगी.
इस दौरान वैश्य महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह (मुखिया), उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद “अधिवक्ता”, महासचिव छठी लाल प्रसाद, संगठन सचिव धर्मेन्द्र साह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार फैशन, संरक्षक शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त (चतुरी), गंगोत्री प्रसाद “अधिवक्ता” सहित समाज के लोगों ने उनके सकुशल होने की कामना की है.