CHHAPRA DESK – सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर मुफ्फसिल थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से मुफ्फसिल थाना गस्ती दल ने थाना क्षेत्रान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को लोडेड देसी कट्टा एवं चाकू के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी राजा राम बताया गया है. एसपी ने बताया कि मुफ्फसिल थानान्तर्गत रामनगर टीपीएस कॉलेज के आस-पास एक संदिग्ध व्यक्ति के घूमने की सूचना पाकर मुफ्फसिल थाना पुलिस गस्ती दल द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया.
पूछताछ एवं तलासी के क्रम में उसके पास से 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस, 01 चाकू एवं 01 मोबाईल बरामद कर गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उक्त मामले में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-631/ 22 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त राजा राम के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. वहीं उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. छापेमारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रसाद, अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार थाना के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल रहे.