लोडेड देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को पुलिस नें किया गिरफ्तार

लोडेड देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को पुलिस नें किया गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुघसी गांव निवासी एक अपराधी को पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी जिला के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुघसी गांव निवासी मंटू कुमार बताया गया है. वह अपने घर पर अवैध देसी कट्टा रखा हुआ था. इस बात की गुप्त सूचना मिलने पर मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने एक टीम गठित कर उक्त व्यक्ति के घर छापेमारी की. पुलिस को देख कर अपराधी भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा.

तलाशी के दौरान उसके पास एक लोडेड देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल को भी बरामद किया है. उस मामले में पुलिस ने जब्ती सूची बनाकर कांड संख्या 123/23 दर्ज कर आगे के अनुसंधान में जुट गई है. छापेमारी दल में नेहा कुमारी के साथ सब इंस्पेक्टर अमित कुमार साह, सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, अनिल कुमार शर्मा, मंसूर आलम, परशुराम हंसदा आदि शामिल रहे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़