लोडेड पि’स्टल एवं 05 जिन्दा का’रतूस के साथ एक ब’दमाश गि’रफ्तार

लोडेड पि’स्टल एवं 05 जिन्दा का’रतूस के साथ एक ब’दमाश गि’रफ्तार

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर खड़गी में छापेमारी कर एक बदमाश को देसी पिस्टल एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में मीरगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ शराब माफिया एवं उनके लाईनर किसी बड़े शराब की खेप को ठिकाने लगाने एवं पास कराने की कोशिश कर रहे है.

उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उक्त स्थान पर मीरगंज थाना पुलिस द्वारा छापामारी किया गया. जिसमे एक व्यक्ति को लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा 05 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया. जिस संदर्भ में मीरगंज थाना कांड स० 338 / 23 41 दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सुजान टोला निवासी विकास कुमार है.

जिसके पास से देसी पिस्टल 01 एवं जिन्दा कारतूस 05 बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास भी रहा है. छापामारी टीम में पु०अ०नि० विशाल आनंद, थानाध्यक्ष मीरगंज थाना, पु० अ०नि० नेयाज अहमद, पु०अ०नि० अनिल कुमार, पु०अ०नि० आशिष कुमार एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे.

Loading

34
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़