CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मुफस्सिल थाना अंतर्गत फोर लेन स्थित वाटर पार्क के बाहर एक पार्टनर को अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी. जिसके कारण छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत माधो बिहारी लेन निवासी स्वर्गीय सोहन प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार उर्फ विक्की जख्मी हो गये और आननफानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
उपचार के क्रम में जांच उपरांत चिकित्सक ने बताया कि गोली उनके दाहिने बाजू को छेदती हुई निकल चुकी है और खतरे से बाहर है. उपचार के दौरान जख्मी संजीव विकी ने हलचल न्यूज़ को बताया कि उनके द्वारा पार्टनरशिप के लिए वाटर पार्क में ₹10 लाख का इन्वेस्ट किया था. वाटर पार्क से अलग होने के बाद भी दोनों पार्टनर काफी समय से पैसा लौटाने की बजाय उन्हें लगातार दौड़ा रहे हैं.
आज भी वह वाटर पार्क पर पैसा मांगने गये थे, लेकिन पैसा नहीं मिला. बाहर निकलते ही अपाचे बाइक सवार दो युवक उसके समीप पहुंचे और बोले कि पैसा तो नहीं मिलेगा लेकिन गोली मिलेगा लो और उसे गोली मार कर भाग निकले. उन्होंने बताया कि उनके दोनों पार्टनर नगर थाना क्षेत्र के तेलपा निवासी सुनील चौरसिया और लाह बाजार मोहल्ला निवासी विनय गुप्ता शेयर का पैसा हड़पने की नियत से उनके ऊपर जानलेवा हमला करवाए हैं.
बदमाशों ने उनके इशारे पर ही उन्हें गोली मारी है लेकिन भगवान ने बचा लिया है. वही सूचना के बाद मुफस्सिल थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सदर अस्पताल में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने को लेकर बयान किया जा रहा है.