वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक ने दुरौंधा एवं सिधवलिया सहित अन्य स्टेशनों का किया विंडो ट्रेडिंग निरीक्षण

वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक ने दुरौंधा एवं सिधवलिया सहित अन्य स्टेशनों का किया विंडो ट्रेडिंग निरीक्षण

CHHAPRA / GOPALGANJ DESK – वाराणसी अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) राहुल श्रीवास्तव ने आज 04 जून को संरक्षा एवं परिचलनिक सुधार हेतु चल रहे विकास कार्यो हेतु वाराणसी मंडल के दाउदपुर् स्टेशन, सिधवलिया स्टेशन एवं दुरौंधा-मशरक रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीवास्तव सबसे पहले दाउदपुर स्टेशन पहुंचे और स्टेशन पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, परिचलनिक व्यवस्था एवं संरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया.

तदुपरान्त उन्होंने दुरौंधा-मशरक- थावे-सीवान निरीक्षण किया और परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति,यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के सक्षमता एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की जांच की तथा सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया.

 

अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान सिधवलिया स्टेशन स्टेशन पहुंचे और वहां पर प्रस्तावित नए गुड्स शेड के निर्माण के संबंध में कार्य योजना बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों से विमर्श किया. निरीक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव, मंडल सीगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ललित मोहन पंत, सहायक मंडल इंजीनियर(सीवान) आरके मिश्रा एवं वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित थे.

 

Loading

78
E-paper