CHHAPRA DESK – वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल के नेतृत्व में मंडल कार्यालय के प्रेमचंद सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले 16 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल छः करोड़ बत्तीस लाख पचासी हजार सात सौ तिरासी रूपये का भुगतान किया गया. इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा, सहायक कार्मिक अधिकारी रमेश उपाध्याय, सहायक कार्मिक अधिकारी आनन्द कुमार सिंह समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.
मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा ने सभी सेवानिवृत होने कर्मचारियों को माला पहना सम्मानित कर सेवानिवृत होने वालों को अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं देते हुए कर्मचारियों को उनके लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सेवाकाल के उपरांत कर्मचारियों को मिलने वाला यह धन उनके जीवन भर के परिश्रम की कमाई है इसलिए बहुत सूझ-बूझ कर ही इसका व्यय करें. उन्होंने कहा कि आप सभी स्वस्थ रहें रूचि अनुसार सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपना समय लगाये ऐसी मेरी कामना है.
वाराणसी मंडल विगत वर्षो से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जा रहा है. यह लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव हो पा रहा है. वहीं सहायक कार्मिक अधिकारी रमेश उपाध्याय ने सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड, सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बतलाया.