वाराणसी मंडल के महाप्रबंधक ने सांसद एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्टेशन एवं यात्रियों के सुविधाओं पर की चर्चा

वाराणसी मंडल के महाप्रबंधक ने सांसद एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्टेशन एवं यात्रियों के सुविधाओं पर की चर्चा

CHHAPRA DESK – वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेंदु सभाकक्ष में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने मंडल के सेवित क्षेत्रों के संसदे सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर महराजगंज (बिहार) के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज एवं एकमा स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाने, दाउदपुर स्टेशन के प्लेटफार्म सं-02 को नेशनल हाई-वे साईंड में इन्ट्री गेट बनाकर कनेक्ट करने,.महेन्द्रनाथ हाल्ट पर दर्शनाथिर्यों की सुविधा हेतु

प्लेटफार्मों का उच्चीकरण एवं पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण में तेजी लाये जाने, महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पहले से प्रस्तावित पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण शीघ्र कराने, शामकौड़िया रेलवे स्टेशन पर कम से कम दो दिन यात्री आरक्षण केंद्र संचालित किये जाने, मशरक एव राजापट्टी स्टेशनों के मध्य बंगरा हाल्ट स्टेशन बनाने छपरा-सिवान-दुरौन्धा-महाराजगंज-मशरक-छपरा ग्रामीण होते हुए पटना के लिए एक जोड़ी नई रेल गाड़ी का संचालन कार्यालयी समयानुसार किये जाने की मांग की.

वहीं छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा स्टेशन के उत्तरी द्वार के निर्माण एवं चालू कराने के एवं आगमन के मार्ग के बारे में जिला प्रशासन व राज्य सरकार से विमर्श कर प्रस्ताव तैयार करने के संदर्भ तथा सेकेण्ड इन्ट्री की सड़क को नेशनल हाई-वे 101 से जोड़ने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने सीवान से समस्तीपुर तक चलने वाली पूर्व ट्रेन को पुनः चलाये जाने का सुझाव दिया.वहीं भदोही के सांसद रमेश चन्द बिन्द ने यात्रियों को दुर्घटना से बचाने के लिए अहिमनपुर स्टेशन पर का प्लेटफार्म हाई-लेवल किये जाने, क्षेत्रीय जनता की सुविधा हेतु सुरियावां रेलवे स्टेशन पर 11071 कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन एवं 15107/15108 इंटर सिटी एक्सप्रेस के ठहराव सुरियावां रेलवे स्टेशन पर किये जाने की मांग की.

वहीं कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने छपरा से नई दिल्ली के लिए वाया थावे पडरौना चलाने, छपरा-सीवान-थावे-पडरौना-गोरखपुर होकर चलने वाली गाड़ी को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग की.वहीं बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय रेल ने आजादी के अमृतमहोत्सव के अंतर्गत सराहनीय कार्य किया है. इसी क्रम में बलिया में उन्नत रेलवे अस्पताल बनाकर उसका नाम चित्तू पाण्डेय के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने बाकुल्हा-छपरा के बार्डर पर रेलवे की 1200 एकड़ अतिक्रमित जमीन से अतिक्रमण हटाने का मांग किया.

वहीं लालगंज सांसद संगीता आजाद ने वाराणसी से लालगंज, आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर रेलवे लाइन जिसपर 2022 – 2023 में सर्वे के लिए बजट पास हुआ था उसकी प्रगति की जानकारी मांगी तथा दिल्ली से आजमगढ़ के लिए नई वन्दे भारत ट्रेन चलाने की मांग रखी. वहीं देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी के प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप मल्ल ने देवरिया स्टेशन पर निर्मित एस्केलेटर को चालू करने, लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी को भटनी तक विस्तार देने की मांग रखी. वहीं सलेमपुर के सांसद रविन्द कुशवाहा के प्रतिनिधि जयनाथ कुशवाहा सहित मौजूद सांसद एवं प्रतिनिधियों ने अपनज क्षेत्र की समस्याओं को रखा.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़