Chhapra Desk- पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल चिकित्सालय,लहरतारा स्थित वैसक्सीनेशन केंद्र पर 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ एसपीएस सचदेवा की गरिमामयी उपस्थिति में प्रारंभ किया गया. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ,वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी,अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) एसपीएस यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन ) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमएस नबियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरआर सिंह एवं चिकित्साधिकारी उपस्थित थे.
इस क्रम में सबसे पहले मंडल चिकत्सालय के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे 15 से 18 वर्ष के बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया. तदुपरान्त कतारबद्ध तरीके से स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए कोवैक्सिन का पहला डोज दिया गया. इसके साथ ही साथ बच्चों को अगले डोज लेने की तिथि भी बताई गई और अगला डोज निर्धारित समय पर लगवाने का अनुरोध किया गया. आज से आरम्भ किये गये इस टीकाकरण अभियान में 15 से 18 वर्ष के कुल 145 बच्चों को कोवैक्सिन का पहला डोज दिया गया.
इसके अतिरिक्त मंडल चिकित्सालय के भूतल पर बने वैसक्सीनेशन केंद्र में सामान्य आयु वर्ग में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 91 पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया.