वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक ने कोरोना संक्रमण से रोकथाम हेतु पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Chhapra Desk – वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने कोविड की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए कोविड की रोकथाम एवं बचाव हेतु की गई तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार एवं शाखाधिकारियों के साथ बैठक कर व्यापक दिशा-निर्देश दिये.

बैठक को सम्बोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने कहा कि कोविड से रेल उपभोक्ताओं एवं रेलकर्मियों को बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए. मंडल चिकित्सालय एवं विभिन्न हेल्थ यूनिटों में चिकित्सा उपकरणों, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया. मंडल चिकित्सालय वाराणसी में 250 लीटर/मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर कार्यशील कर दिया गया है, ताकि आपात परिस्थिति में आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित रहे.पूर्वोत्तर रेलवे पर कोविड से बचाव एवं रोकथाम हेतु सभी योग्य रेलकर्मियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा शतप्रतिशत से कर्मियों को द्वितीय डोज लगाई गई है. फ्रंट लाइन के कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है. 15 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है.


रेलवे स्टेशनों पर नियमित अन्तराल पर कोविड सम्बन्धी प्रोटोकाॅल पालन करने हेतु उद्घोषणा की जा रही है. स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में मास्क पहनना अनिवार्य है. मास्क न पहनने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर कार्यरत्त कर्मचारियों को फेस मास्क एवं सेनेटाइजिंग वाइप का वितरण किया और रेल कर्मचारियों को कोविड-19 के प्रति जागरूक रहकर नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए अपने कार्यों को संपादित करने हेतु जागरूक किया गया.मंडल रेल प्रबंधक ने रेल यात्रियों,रेल उपयोगकर्ताओं एवं रेलकर्मियों से अपील है कि मास्क अनिवार्य रूप से पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें एवं हाथ को स्वच्छ रखें.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़