CHHAPRA DESK – वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक DRM रामाश्रय पाण्डेय ने छपरा-सिवान-भटनी रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर संरक्षित परिचालनिक व्यवस्था सुनिश्चित की. इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्टेशनों, ब्लॉक खण्डों एवं रेलवे ट्रैक की साफ सफाई का भी संज्ञान लिया तदनुसार संबंधित को दिशा निर्देश दिया. मंडल रेल प्रबंधक DRM वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय सेफ्टी निरीक्षण के दौरान आज प्रातः अपनी निरीक्षण स्पेशल से छपरा जं पहुंचे. उन्होंने छपरा स्टेशन का व्यापक संरक्षा निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने छपरा स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय , स्टेशन पर स्थित चाइल्ड लाईन बूथ की मासिक रिपोर्ट,यात्री आरक्षण केंद्र में एंट्री गेट की उंचा करने, रेलवे आवासीय कालोनी की साफ-सफाई, स्टेशन पर स्थित स्टालों के लाइसेंस एवं वेंडरो की वैधता, एक स्टेशन एक उत्पाद के अंतर्गत प्लेटफार्म पर लगे स्टॉल मे बिक्री हेतु लोकल उत्पाद,गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रूम, स्टेशन के संरक्षा उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर,यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल, रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर, सतर्कता आदेश पंजिका, ब्लॉक यंत्र,स्टेशन भवन,प्लेटफार्म तथा विकास कार्यों के निमित्त चल रहे कार्यों की प्रगति निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन कार्यलयों की विद्युत फिटिंग्स एवं वायरिंग व्यवस्था, क्रू लॉबी में गार्ड, ड्राइवर की साइन इन और साइन आउट पंजीकरण, छपरा स्टेशन के दूसरे साइड बन रहे सेकेण्ड एंट्री की निर्माणधीन बिल्डिंग एवं प्लेटफॉर्म की कार्य योजना देखी. जिसके उपरांत महाराजगंज के माननीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ छपरा स्टेशन पर चल रही विभिन्न विकास योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की.
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने टेकनिवास, कोपा सम्होता, दाऊदपुर, एकमां, महेन्द्रनाथ हाल्ट, दुरौंधा एवं चैनवां स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशनों पर संरक्षा से जुड़े उपकरणों यथा केबल वायरिंग, पॉइंट एण्ड क्रासिंग तथा सेफ्टी गियर के मेंटेनेंस रजिस्टर, संरक्षा उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर,यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल, एक स्टेशन एक उत्पाद के अंतर्गत लगे स्टालों, यात्री सुख सुविधाओं एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने दाऊदपुर स्टेशन के दूसरे छोड़ पर अप्रोच रोड बनाने, एकमा स्टेशन पर 24 कोचों के अनुरूप प्लेटफार्म सं 01 के निर्माण कार्य तथा महेन्द्र नाथ हाल्ट पर निर्माणाधीन पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उक्त सभी स्टेशनों पर दैनिक साफ-सफाई का निरीक्षण कर सम्बंधित को निर्देश दिया. इसके साथ ही उक्त स्टेशनों के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विभिन्न मांग को सुना और इस बावत युक्ति युक्त मांगों पर उचित निर्णय लेने का अस्वासन दिया.
मंडल रेल प्रबंधक DRM ने छपरा-सिवान रेल खण्ड में स्थित समपार फाटकों का भी सेफ्टी निरीक्षण कर संरक्षा के सभी मानदंडों का परीक्षण किया साथ ही गेट मैनों का संरक्षा ज्ञान भी परखा. उन्होंने गेट मैनों को नसीहत दी की रेल परिचालन के दौरान संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें. अपने निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक ने संरक्षा श्रेणी से जुड़े कर्मचारियों का सक्षमता प्रमाणन एवं पीरियाडिक मेडिकल जाँच रिपोर्ट का अवलोकन किया तथा संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को प्रापर विश्राम एवं नियमित पुनश्चर्या प्रशिक्षण दिए जाने पर बल दिया.