CHHAPRA DESK- सारण जिला के भगवान बाजार थानान्तर्गत श्यामचक मोहल्ले के विगत 03 मई को एक घर से लाखों की चोरी मामले का सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस ने कुख्यात चोर को चोरी का माल सहित गिरफ्तार किया है. वही उसकी निशानदेही पर चोरी का आभूषण खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही के आधार पर पुलिस ने 2 लाख 21 हजार 460 रुपये नकद एवं कुछ विदेशी करेंसी के साथ चोरी की गई सोने का नथुनी 01, सोने का दुर्गाजी का लॉकेट 01, लाल मोती माला में सोने का लॉकेट 01, सोने का जितिया 07, सोने का कान का टॉप-03 जोड़ा, सोने का अंगुठी-03 सोने का नाक का फील-1, चांदी का सिक्का–04 चांदी का छोटा सिक्का 30 चांदी का पायल-18, चांदी का कमरबंध -01, चांदी का छोटा कमरबंध -01, चांदी बिछिया 28, चांदी का बाला-04, कलाई घड़ी (पुरूष) 01, चांदी का कटोरा -102, चांदी का कसैली-12, कलाई घड़ी (महिला)-02, क्रेडिट कार्ड -01, मोबाइल-02, एप्पल कंपनी के मोबाइल का डब्बा 01 बरामद किया गया.
गिरफ्तार कुख्यात चोर छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार मोहल्ला निवासी मुकेश साह उर्फ बख्तावर बताया गया है. वहीं चोरी के आभूषण एवं सामान खरीदने वाला युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ला निवासी अंकित कुमार बताया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए एएसपी सौरभ कुमार ने बताया कि भगवान बाजार थानान्तर्गत श्यामचक स्थित एक आवास में चोरों द्वारा घर के अंदर गोदरेज का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे कैश एवं अनूषण की चोरी कर कर ली गई थी. जिस संबंध में वादी के फर्द बयान के आधार पर भगवान बाजार प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर तथा थाना भगवान बाजार थाना, सारण को कांड का अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया. जिसके आलोक में भगवान बाजार थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर गुप्त सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त अनियुक्त मुकेश साह उर्फ बख्तावर एवं अंकित को गिरफ्तार किया गया. अनुसंधान एवं पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है.