CHHAPRA DESK – सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में खैरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने कुल-24.870 लीटर विदेशी शराब एवं 03 मोटरसाईकिल के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तो में पानापुर थाना क्षेत्र के बलाऊर गांव निवासी अजय कुमार, गड़खा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव निवासी अरविंद कुमार यादव, गुड्डू कुमार, योगेन्द्र राय व सतेन्द्र राय शामिल हैं. सभी को गिरफ़्तार कर इस संबंध में खैरा थाना कांड संख्या-379/23 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर खैरा थाना पुलिस ने छापेमारी कर शराब की डिलीवरी के दौरान छापेमारी कर 5 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से तीन बाइक और लगभग 25 लीटर अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गई. वहीं उनकी निशानदेही पर शराब के काले धंधे में संलिप्त अन्य कारोबारियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.