Chhapra Desk – विद्युत उपभोक्ता बकाया बिजली बिल का भुगतान रविवार, 27 मार्च को भी कर सकेंगे. इसके लिए शहर से लेकर सभी प्रखंडों तक के विद्युत कार्यालय पर बिजली विपत्र जमा केंद्र काउंटर को खोला जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि राजस्व वसूली को लेकर विभाग के द्वारा रविवार को भी उपभोक्ताओं से बकाया बिल का भुगतान लिया जाएगा. इसके लिए शहर से लेकर सभी प्रखंडों के विद्युत कार्यालय पर बिजली विपत्र जमा काउंटर खुले रहेंगे. उन्होंने बताया कि रविवार को छुट्टी के दिन भी विभाग द्वारा सभी बिल जमा काउंटर को खोला जाएगा, जिससे कि उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार अपने नजदीकी विद्युत केंद्र पर बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सकें. महीने का अंतिम सप्ताह में रविवार होने के कारण विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करने में विलंब शुल्क नहीं देना पड़े.