CHHAPRA DESK – विद्युत विभाग की लापरवाही से एक किशोर की मौत करंट लगने से हो गई. मृत किशोर डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी नंदू साह का 17 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात में वह घर के समीप लगे विद्युत पोल पर लाइट नहीं जलने के कारण वहां स्विच ऑन करने गया.
उसके द्वारा पोल पर लगे लाइट का स्विच जैसे ऑन किया गया वैसे उसे करंट का तेज झटका लगा और वह वहीं गिरकर अचेत हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इस दौरान मृतक के चाचा नंदू साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें बताया गया है कि विद्युत पोल पर लगे लाइट का स्विच ऑन करने के दौरान करंट लगने से रोहित की मौत हुई है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.