Chhapra Desk – विद्युत विभाग के अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण चिरान्द फीडर में बिजली आपूर्ति ठप्प है. बिजली के नहीं रहने से ग्रामीणों को हो रही कठिनाइयों के प्रति विभागीय अधिकारी संजीदगी नहीं दिखा रहे हैं. बिजली नही रहने के कारण ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है. बताते चलें कि चिरान्द का ग्यारह हजार का केबल पिछले छह माह से खराब है जिसके अंतर्गत लगभग 8 ट्रांसफार्मर जुड़े हैं जिसके हजारों उपभोक्ता हैं.
ऐसी स्थिति में तार बदलने के बजाय रिपेयर से काम चलाया जा रहा है. जो हर सप्ताह बीमार हो जाता है और अपने साथ विद्यार्थियों, व्यवसायियों, बीमार लाचार लोगों को बीमार बना रहा है. गुरुवार की सुबह आई आंधी और वर्षा के कारण पूरे दिन बिजली गुल रही जो संध्या 5:00 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई और रात 1 बजते बजते ब्रेक डाउन हो गई. शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे मरम्मत के बाद चालू हुई और चंद मिनटों में ही खराब हो गई जो समाचार प्रेषण तक उसके मरम्मत का काम चलता रहा.
क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि आखिर हम लोग विद्युत विपत्र का भुगतान जब हर माह कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में केबल बदलने में भेदभाव क्यों की जा रही है. विद्युत के अभाव में परेशानियां झेल रहे ग्रामीणों का सब्र अब टूटता नजर आ रहा है. इस संबंध में फिडर के जूनियर इंजीनियर सूर्यमणि कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह समस्या अभी बरकरार रहेगी. क्योंकि काम करने वाली कोई एजेंसी अभी कार्य नहीं कर रही है.