CHHAPRA DESK – छपरा विधि मंडल के सदस्य और अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह के जमीन पर भू माफियाओं के कब्जा पर विधि मंडल में दिये गये आवेदन पर विधि मंडल के महामंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है. वहीं अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने अपने आवेदन में बताया है कि 1974 में रिविलगंज थाना के मोहल्ला रतनपुरा धर्मनाथ मंदिर के पास खाता नंबर 197 एवं प्लॉट नंबर 432 कुल रकबा एक बिगहा 9 कट्ठा 15 धुर जमीन को राजकुमारी देवी एवं नरसिंह प्रसाद से खरीदा था.
जिसका जमाबंदी नंबर 23 है और लगातार आज तक उसका लगान भी दे रहे हैं. परंतु कुछ भू माफियाओं द्वारा उक्त जमीन को राजकुमारी देवी के पुत्र महेश प्रसाद गुप्ता से वर्ष 2011 में फर्जी बैनामा करा लिया गया है.जिसको लेकर छपरा नगर थाना कांड संख्या 71/11 भी दर्ज हुआ था और न्यायालय में मुकदमा अभी भी लंबित है. उन्होंने अंचलाधिकारी रिविलगंज एवं रजिस्ट्री कार्यालय छपरा में गलत रजिस्ट्री तथा जाली जमाबंदी कराने का एवं उक्त जमीन को हड़पने का बड़ा फर्जीवाड़ा करने का आरोप छह लोगो को नामजद करते हुए लगाया है.