PATNA D3SK – राम और रामचरितमानस पर विवादित बयान देने के कारण चर्चा में रहे बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर का विवादित बोल के लिए चर्चित रहे IAS केके पाठक से विवाद इतना गहरा गया है कि दोनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर बुलाया. विवाद के समाधान की ताजा हालत यह है कि शिक्षा मंत्री ने सीएम आवास से निकलने के बाद कहा कि शिक्षा विभाग से संबंधित मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने बात की.
उनसे जब पूछा गया कि केके पाठक भी आए थे तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता. विदित हो कि बिहार के विवादित शिक्षा मंत्री और विवादों के कारण सुर्खियों में रहने वाले IAS केके पाठक की लड़ाई सरकार के मुखिया तक पहुंच चुकी है. शिक्षा मंत्री से जब मुख्यमंत्री आवास से निकलते समय पूछा गया कि अपर मुख्य सचिव से चल रहे विवाद पर क्या बात हुई तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से इस संबंध में कोई बात नहीं हुई है.
इस तरह से बुलाए जाने की वजह पूछने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग की प्रगति के बारे में मैं मिलने के लिए आया था. पाठक से विवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा- “जिस विषय में आप लोग कहना चाह रहे हैं, उसे मुख्यमंत्री देख रहे हैं. समीक्षा कर रहे हैं. जो उचित कदम होगा, वह उठाएंगे.
केके पाठक की अंदर मौजूदगी के सवाल का जवाब उन्होंने बेहद उलटे तरीके से दिया. कहा कि आप लोग को मालूम होगा, मुझे मालूम नहीं. जिनके बारे में आप कह रहे हैं, उनको मैंने वहां नहीं देखा.