विवाद में पिता ने पुत्र को चाकू घोंपा ; गंभीर स्थिति में रेफर

विवाद में पिता ने पुत्र को चाकू घोंपा ; गंभीर स्थिति में रेफर

GOPALGANG DESK – गोपालगंज जिले के बरौली ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर गांव में आपसी कलह को लेकर पिता पुत्र आपस में उलझ गये और बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद पिता ने चाकू से हमला कर पुत्र को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी युवक नागमणि गिरी का पुत्र ब्रजेश गिरी बताया गया है. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिये बरौली पीएचसी में भर्ती कराया,

 

जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिये उसे गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि पिता-पुत्र के विवाद में दोनो के बीच मारपीट हो रही थी.

उसी बीच उसके पिता के द्वारा सीने पर चाकू से वार कर दिया गया. चाकू लगने से जख्मी हालत में उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं पुलिस जांच कर रही है.

Loading

70
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़