विवाद में ससुर को पटक जमकर की पिटाई तो टूट गई कमर की हड्डी ; सदर अस्पताल से रेफर

विवाद में ससुर को पटक जमकर की पिटाई तो टूट गई कमर की हड्डी ; सदर अस्पताल से रेफर

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मिरचईया टोला मोहल्ले में जमीन हड़पने एवं दहेज को लेकर ससुर को पटक जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मारपीट में उस वृद्ध के कमर की हड्डी टूट गई है. जिसके कारण उसे फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार के दरम्यान प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिरचईया टोला निवासी 73 वर्षीय इस्लाम मियां बताए गए हैं.

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस्लाम मिया के द्वारा अपनी पुत्री रौशन आरा का विवाह मोहल्ले के फरमान अली के साथ किया गया था.  उस दौरान उनके द्वारा अपनी बेटी के नाम से जमीन के एक भाग भी दहेज में दिया गया था. उस दौरान फरमान अली बाहर कमाने चला गया. जबकि उसका भाई युसूफ आलम उर्फ मिंटू के द्वारा जमीन हड़पने एवं दहेज को लेकर अपनी भाभी आलम रोशन आरा को घर से निकाल दिया गया था और जमीन अपने नाम कराने के लिए उनके ऊपर लगातार दबाव बनाया जाने लगा.

 

जिसकी शिकायत करने के लिए इस्लाम मिंया थाना गए थे और वापस लौटने के क्रम में मोहल्ले पहुंचते ही युसूफ आलम उग्र हो गया और लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर उन्हें मारने के लिए दौड़ा. उस दौरान बीच-बचाव करने पर उसके द्वारा अपनी भाभी एवं उसके घरवालों के साथ मारपीट भी की गई. इसके साथ ही वह इस्लाम मिंया को पटक कर लाठी डंडे से पीटने लगा. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ और गंभीर रूप से जख्मी इस्लाम मिंया को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच उपरांत पाया गया कि उनके कमर की हड्डी टूट गई है.

 

जिसके बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़