विवाहिता के गले में फंदा लगाकर हत्या ; पति और सास गिरफ्तार

विवाहिता के गले में फंदा लगाकर हत्या ; पति और सास गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा में एक विवाहिता के गले में फंदा लगाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मामला छपरा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी बुजुर्ग गांव का है. मृत महिला नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी बुजुर्ग गांव निवासी विकास कुमार राम की 23 वर्षीय पत्नी मिन्नी देवी बताई गई है. उसके हत्या की सूचना के बाद उसके मायके वाले वहां पहुंचे और इस बात की सूचना नयागांव थाना पुलिस को दी गई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में मृत महिला के भाई वैशाली जिले के आंदरवारा राजापाकर निवासी अरुण कुमार के द्वारा नयागांव थाना में दहेज हत्या की बात बताते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

वही प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नयागांव थाना अध्यक्ष के द्वारा मृत महिला के पति विकास कुमार तथा उसकी सास को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के भाई के द्वारा फर्द बयान में बताया गया है कि उसके बहन के ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार उसके साथ मारपीट कर रहे थे. बीती रात्रि भी उसके साथ मारपीट की गई थी और मारपीट करने के बाद गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी गई है.

वहीं इस मामले में नया गांव थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना की सूचना के बाद वह थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग उसके घर पहुंचे तो उसके परिवार वाले साड़ी के फंदे से लटक रहे उस महिला के शव को उतार कर रखा था. शव को जब्तकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे मायके वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़