CHHAPRA DESK – सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र मे प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद उसके ससुराल वाले आनन-फानन उसके शव को उठाकर दाह-संस्कार के लिए नदी तट पर चले गये. इस घटना की सूचना विवाहिता के मायके वालों को दे दी गई. सूचना के बाद मृत महिला का भाई दरियापुर थाना क्षेत्र के एक्वारी गांव निवासी बिट्टू कुमार घरवालों के साथ नदी तट पर पहुंचा और उसके द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
तबतक ससुराल वाले शव छोड़कर फरार हो गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को आर्थी सहित उठाकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृत महिला जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव निवासी पंकज पंडित की 28 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी बताई गई है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों को हड़कंप मचा हुआ है.
भाई और जीजा ने कहा दहेज प्रताड़ना से तंग आकर उसके द्वारा की गई है आत्महत्या
छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृत महिला प्रियंका कुमारी के भाई बिट्टू कुमार एवं जीजा अजय कुमार ने हलचल न्यूज को बताया कि 4 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से उसकी शादी दिघवारा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव निवासी पंकज पंडित से की गई थी.
शादी के बाद उन्हें 2 वर्ष का एक बच्चा है. लेकिन ससुराल वाले दहेज के लिए हमेशा उसे प्रताड़ित करते थे. प्रताड़ना से तंग आकर उसके द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी गई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.