विवाहिता के शव को चिता पर जलाने की थी तैयारी ; पुलिस ने शव को जब्त कर भेजा पोस्टमार्टम, जानिए क्यों?

विवाहिता के शव को चिता पर जलाने की थी तैयारी ; पुलिस ने शव को जब्त कर भेजा पोस्टमार्टम, जानिए क्यों?

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत बैरिया घाट पर विवाहिता के शव को जलाने के लिए चिता पर लिटाने के दौरान सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को चिता से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस को देखते ही विवाहिता का पति और ससुराल वाले भाग खड़े हुए. मामला आभूषण हड़पने को लेकर ह’त्या का बताया जा रहा है. मृत महिला मांझी थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार, धरनी दास मठिया निवासी दशरथ साह की 24 वर्षीय पत्नी शोभा देवी बताई गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.

पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज की नामजद प्राथमिकी

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के पिता रिविलगंज थाना क्षेत्र के ईनइ मुकरेरा बाजार निवासी तारकेश्वर साह ने हलचल न्यूज़ को बताया कि उनके द्वारा हिंदू रीति-रिवाज और दान-दहेज के साथ अपनी पुत्री शोभा देवी की शादी 13 फरवरी 2022 को मांझी थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार निवासी दशरथ के साथ की थी. शादी के बाद वे लोग उनकी पुत्री को चढाने वाले गहने को भी हड़प लिया था.

जिसको लेकर उनसे अपनी शादी के गहने की मांग कर रही थी और वही उसकी ह’त्या का कारण बना. जिसको लेकर ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी ह’त्या कर दिया और ह’त्या के बाद शव को जलाने के लिए मांझी थाना क्षेत्र के बैरिया घाट पर ले गए और चिता पर सजा कर जलाने की तैयारी कर रहे थे. तभी इसकी सूचना के बाद वे लोग पुलिस को लेकर वहां पहुंचे और शव को चिता से जब्त किया गया.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़