CHHAPRA DESK- सारण जिले के नगरा ओपी स्थित महाराजा पैलेस विवाह भवन में मारपीट के बाद हुई चाकूबाजी में संचालक मुकेश कुमार सिंह की पत्नी सहित तीन लोग जख्मी हो गये, जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जख्मी में इसुआपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी चंदेश्वर सिंह के 35 वर्षीय पुत्र गणपत सिंह, 75 वर्षीय पुत्र चांदी सिंह एवं मुकेश कुमार सिंह की 37 वर्षीय पत्नी निशा देवी शामिल है.
इस घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि मुकेश सिंह विदेश रहते हैं. उनके द्वारा नगरा ओपी अंतर्गत महाराजा पैलेस विवाह भवन को अनुबंध पर लिया गया. जिसमें एक पार्टनर देवेश मिश्रा हैं. उस विवाह भवन की देखभाल उनकी पत्नी निशा देवी के द्वारा ही किया जाता है. आज विवाह भवन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसको लेकर निशा देवी के द्वारा इस बात की सूचना मुकेश सिंह के चाचा चांदी सिंह और गणपत सिंह को दी गई. वे लोग जब तक वहां पहुंचे तब तक देवेश मिश्रा के द्वारा अपने कुछ सहयोगियों के साथ लोगों के ऊपर हमला बोल दिया गया.
इस दौरान मारपीट के बाद चाकू भांजा जाने लगा. उसी चाकूबाजी में गणपत के हाथ पर गंभीर रूप से जख्म हो गया. जिसके बाद सभी लोग उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. समाचार प्रेषण तक इस मामले में जख्मी के बयान पर प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.