विविधताओं में एकता ही है हमारी पहचान : प्रमंडलीय आयुक्त पुणे

विविधताओं में एकता ही है हमारी पहचान : प्रमंडलीय आयुक्त पुणे

CHHAPRA DESK – विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां इतनी बड़ी संख्या में विविध भाषा एवं धर्म व संस्कृतियों के लोग सदियों से शांतिपूर्ण व सामाजिक सौहार्द के साथ निवास करते हैं. विविधता में एकता ही हमारी धरोहर है. ऐसे अदभुत एवं अतुलनीय भारत भूमि को मेरा शत्-शत् नमन. उक्त बातें छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम में झंडोत्तोलन के उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त पूनम ने कही.सारण जिला वीर सपूतों की भूमि रही है. यह धरती डॉ राजेन्द्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, शहीद राजेन्द्र सिंह, दारोगा प्रसाद राय, मौलाना मजहरुल हक, भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर एवं महेन्द्र मिश्र जैसे अनेक महापुरुषों की जन्मभूमि एवं कर्मभूमि है. सारण की पवित्र भूमि पर निवास करने वाले सभी निवासियों का मेरा हार्दिक अभिनंदन.

कोरोना महामारी के संक्रमण से उत्पन्न स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण एवं बचाव हेतु वैक्सीनेशन का कार्य जिला में तेजी से किया जा रहा है. अभी तक कुल 29 लाख से अधिक व्यक्तियों को कोरोना के बचाव हेतु टीकाकरण किया जा चुका है. स्वास्थ्य के आधारभूत संरचना के सुदृढीकरण हेतु हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सदर अस्पताल छपरा में 100 बेड का मातृ शिशु अस्पताल का कार्य प्रगति पर है. सारण जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमण से मृत
303 व्यक्तियों के विरूद्ध 255 व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को 04 लाख 50/ हजार की दर से कुल 11 करोड़ 47 लाख 50 हजार रूपये का भुगतान किया गया है। वर्ष 2022 में प्राकृतिक / गैर प्राकृतिक एवं स्थानीय आपदा की घटना में कुल – 130 मृतक के निकटतम आश्रितों को 04 लाख रूपये की दर से कुल 5 करोड 20 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान किया गया है.बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत फरवरी 2022 से अबतक जिला के विभिन्न लोक शिकायत निवारण कार्यालयों में 2359 मामलों का निष्पादन किया गया.

 

युवाओं के लिए खेल भवन-सह-व्यायामशाला एवं प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी का भवन राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छपरा के परिसर में किया गया है.आंगनबाडी केन्द्रों पर 3 से 6 वर्ष के लगभग एक लाख इकावन हजार बच्चों को दैनिक पोषाहार दिया जा रहा है.मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत 263 आवेदकों को प्रथम किस्त के रुप में चार-चार लाख रुपये की राशि चालू खाते के जरिए उपलब्ध करा दी गयी है.मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अबतक लगभग छप्पन लाख रुपये का व्यय कर कुल 369 छात्र / छात्राओं को लाभान्वित किया जा चुका है.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत कुल दो लाख उनतीस हजार पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान किया जा चुका है. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत कुल एक लाख बयालीस हजार पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान किया जा चुका है. मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना के तहत ई-सुविधा पोर्टल पर प्राप्त लाभार्थियों के आवेदन में से कुल 97 लाभार्थियों को उनके खाते में राशि का भुगतान किया जा चुका है. मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत 27 लाभुकों को प्रोत्साहन राशि दिया गया है.अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के तहत माह फरवरी 2022 से अबतक 264 पीडित / पीड़िता को लगभग 1 करोड़ 85 लाख रुपया मुआवजा राशि के रूप में भुगतान किया गया है.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लगभग 23 लाख व्यक्तियों को प्रति माह गेहूं और चावल का वितरण कराया जा रहा है. कुल 1 अरब 44 करोड़ 55 लाख 33 हजार रुपया, मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा के तहत डी. वी. टी के माध्यम से सीधे बच्चों के खातों में पाठ्य पुस्तक क्रय करने हेतु राशि हस्तांतरित की गयी है.

पंचायती राज विभाग अंतर्गत 3747 वार्डों में नल जल का कार्य पूर्ण करते हुए घरों में पानी का कनेक्शन 4577 वार्डो में गली नाली का कार्य पूर्ण कर 100 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर ली गई है.वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह जुलाई तक कुल मानव सृजन हेतु निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 101 प्रतिशत तक लक्ष्य की प्राप्ति की गयी. जिसमें महिलाओं की भागीदारी लगभग 52 प्रतिशत रही है तथा अनुसूचित जाति, जनजाति की भागीदारी लगभग 14 प्रतिशत है.जिला में शराबबंदी कानून को कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करवाया जा रहा है। लगभग चालीस हजार छापेमारी करते हुए लगभग 2400 अभियोग दर्ज किया गया है. मेरा अनुरोध है इस सामाजिक अभियान में सभी नागरिक अपना-अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.

जिला में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु जिला पुलिस, खनन एवं परिवहन विभाग के द्वारा संयुक्तरूप से लगातार छापामारी एवं चेकिंग की कार्रवाई की जा ही है। जब्त बालू से लगभग 10 करोड़ की राशि नीलामी के जरिए एवं जब्त वाहनों से दण्ड स्वरुप लगभग 23 करोड़ राशि की वसूली की गयी है.अंत में मैं सारणवासियों से विशेष अनुरोध करते हुए कहना चाहूँगी कि कोरोना संक्रमण से प्रभावी बचाव हेतु वैक्सीन का बूस्टर डोज तय समयान्तराल पर अवश्य लें ताकि सारण जिला को कोराना से मुक्त बनाने में कामयाबी मिल सके. स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर आप सबों को पुनः हार्दिक बधाई देते हुए कहना चाहती हूँ कि, आइए हमसब मिलकर संकल्प लें कि स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगें. देश के महापुरुषों के द्वारा दिखाए गये पथ पर प्रगति की ओर लगातार बढ़ते रहेंगे.

Loading

E-paper