विशेष भर्ती अभियान के तहत जिला SIS एसआईएस सीधी भर्ती परीक्षा में 100 अभ्यर्थियों का हुआ चयन ; अब जिले के सभी प्रखंडों में भी होगी बहाली

विशेष भर्ती अभियान के तहत जिला SIS एसआईएस सीधी भर्ती परीक्षा में 100 अभ्यर्थियों का हुआ चयन ; अब जिले के सभी प्रखंडों में भी होगी बहाली

CHHAPRA DESK- SIS एसआईएस सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनी SIS एसआईएस के RC द्वारा भर्ती शिविर का आयोजन सारण के रिविलगंज प्रखंड में किया गया. जिसमें लगभग 350 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. सभी मापदंड एवं लिखित परीक्षा के उपरांत 100 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई. जिन्हें SIS एसआईएस कंपनी के भर्ती इंचार्ज लक्ष्मी नारायण सिंह के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. सभी चयनित अभ्यर्थी दिनांक 27 अगस्त को 30 दिन के ट्रेनिंग के लिए SIS एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर मुजफ्फरपुर झपहा में रिपोर्ट करेंगे. 30दिन ट्रेनिंग के उपरांत सभी सुरक्षा जवान को देश के विभिन्न राज्यों में ड्यूटी के लिए पोस्टिंग कर दी जाएगी. उनकी शुरुआती सैलरी 13000 से 16000 वह 3 महीने के बाद 18000 होगी. कंपनी के द्वारा सुविधा के रूप में पीएफ, ESIC medical, बोनस, समय-समय पर प्रमोशन, लोन की सुविधा, रिटायरमेंट बेनिफिट एवं दो बच्चों का आईपीएस स्कूल देहरादून में पढ़ाने की सुविधा एवं सर्विस 65 साल की होगी.

SIS एसआईएस में भर्ती के लिए क्या है जरूरी

भर्ती अधिकारी ने बताया कि एसआईएस में भर्ती होने के लिए
157.5 cm हाइट, वजन 56 केजी से 90 केजी, शैक्षणिक योगिता मैट्रिक पास, उम्र 21-37 होना अनिवार्य है. भर्ती स्थल पर अभ्यर्थी अपना मैट्रिक का मार्कशीट एवं आधार कार्ड एक फोटो के साथ उपस्थित हो. अगली भर्ती हेतु समय 10:30 प्रातः में निर्धारित की गई है.

छपरा जिला के किस प्रखंड में किस दिन होगी भर्ती परीक्षा

* मांझी प्रखंड परिसर में 18 अक्टूबर
* जलालपुर प्रखंड परिसर में 19 अक्टूबर
* बनियापुर प्रखंड परिसर में 20 अक्टूबर
* लहलादपुर प्रखंड परिसर में 21 अक्टूबर
* एकमा प्रखंड परिसर में 22 अक्टूबर
* नगरा प्रखंड परिसर में 25 अक्टूबर
* सदर छपरा प्रखंड परिसर में 26 अक्टूबर
* इसुआपुर प्रखंड परिसर में 28 अक्टूबर
* मशरक प्रखंड परिसर में 29 अक्टूबर
* पानापुर प्रखंड परिसर में 01 नवंबर
* तरैया प्रखंड परिसर में 02 नवंबर
* मढौरा प्रखंड परिसर में 03 नवंबर
* अमनौर प्रखंड परिसर में 04 नवंबर
* मकेर प्रखंड परिसर में 05 नवंबर
* दरियापुर प्रखंड परिसर में 07 नवंबर
* सोनपुर प्रखंड परिसर में 08 नवंबर
* दिघवारा प्रखंड परिसर में 09 नवंबर
* गड़खा प्रखंड परिसर में 10 नवंबर
* परसा प्रखंड परिसर में 11 नवंबर को
की जाएगी.

Loading

E-paper