विषाक्त मछली-चावल खाने से एक ही परिवार के 4 सदस्य बीमार, भर्ती

विषाक्त मछली-चावल खाने से एक ही परिवार के 4 सदस्य बीमार, भर्ती

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में विषाक्त मछली-चावल खाने से एक ही परिवार के 4 सदस्य बीमार हो गये. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. मछली खाने से बीमार लोगों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय सग लाल का 65 वर्षीय पुत्र विक्रमा महतो, धर्मेंद्र महतो की 30 वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी, वकील चौधरी का 28 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, सूरज कुमार की 26 वर्षीय पत्नी माया देवी शामिल हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि उनके घर मछली चावल बना हुआ था. अंधेरे में एक छिपकली मछली-कड़ी में गिर गई थी और परिवार के 4 सदस्यों ने एक साथ मछली चावल खाया. जिसके बाद देर रात उन्हें उल्टी होने लगी. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में छपरा सदृ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर मेराज आलम ने बताया कि परिवार वालों के अनुसार मछली-कड़ी में छिपकली गिरी हुई थी, जिसे उन लोगों के द्वारा गाया गया था और देर रात्रि में उन्हें कै-दस्त की शिकायत हो गई. छपरा सदर अस्पताल में उनके द्वारा उपचार किया गया. फिलहाल सभी की स्थिति अब बिल्कुल ठीक है

Loading

32
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़