विषाक्त मध्यान्ह भोजन खाने से 5 दर्जन से अधिक बच्चे बीमार ; सदर अस्पताल में भर्ती ; परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा

विषाक्त मध्यान्ह भोजन खाने से 5 दर्जन से अधिक बच्चे बीमार ; सदर अस्पताल में भर्ती ; परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डुमरी पंचायत अंतर्गत टिकुलिया उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से 5 दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजनों ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. वही आनन-फानन में सभी बच्चों को एंबुलेंस है छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

 

वहीं सूचना के बाद जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. सभी बच्चे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती है और उपचाररत हैं. इस बाबत पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉक्टर सागर गुलाल सिन्हा एवं अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर एसडी सिंह ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. उनका उपचार किया जा रहा है.

बच्चों से सैंपल भी कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा जाएगा कि भोजन में कितनी विष की मात्रा उनके शरीर में पहुंची है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिरी हुई थी. जिसके खाने के बाद बच्चे उल्टी करने लगे और बच्चे बीमार हुए हैं.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़