CHHAPRA DESK- सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पुरवारी पट्टी गांव में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी राम स्वरूपा देवी की 70वीं पुण्य तिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्यतिथि बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, सीआई अविनाश कुमार समेत सैकड़ो आगत अतिथियो ने उनके तैल चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजिल दी. सभी वक्ताओं ने बहुरिया के कृतित्व, व्यक्तित्व उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला. बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा अमनौर के धरती का सौभाग्य है कि बहुरिया जैसी वीरांगना मिली. जिनके नेतृत्व में मढौरा के महता गाछी में सात गोरे को मारकर देश की आजादी में अहम योगदान स्थापित किया. ऐसे पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि देना भी गौरव की बात है. कांग्रेस नेता पूर्व एमएलसी प्रत्यासी सुशांत कुमार सिंह ने कहा कि देश कि स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस पार्टी के एक एक लोगो ने अपने खून के एक-एक कतरा धरती को कुर्बान किया है. हम सभी जिस स्वतन्त्र देश मे आजाद पंछियों की तरह भ्रमण कर रहे है, निश्चित रूप से उसमें बहुरिया राम स्वरूपा देवी व जयमंगल महतो जैसे पुण्य आत्मा का अहम योगदान है. जिसको भुलाया नही जा सकता. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जयन्त सिंह, ललन सिंह, देवेंद्र सिंह, मनोज तिवारी, अमरेंद्र सिंह कश्यप, मनबोध सिंह, पंकज मिश्रा, प्रभात सिंह समेत दो दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधि शिक्षाविद उपस्थित हुए.