CHHAPRA DESK – लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों का प्रदेश स्तरीय बैठक कृष्णापुरी, पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई सांसद चिराग पासवान की गरिमामयी उपस्थिति रही. विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय की उपस्थिति रही. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण प्रमंडल एवं समस्तीपुर जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रभारी, पार्टी के वरिष्ठ सक्रिय नेता डॉ बिधान चंद्र भारती द्वारा किया गया.
इस कार्यक्रम के दौरान बैठक में शिरकत कर रहे मुख्य अतिथि सहित समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संकल्प एवं आह्वान किया कि आइए 2025 के अभियान में हम सभी नया बिहार बनाने की दिशा में अग्रसर हों तथा प्रदेश की शैक्षिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, प्रशासनिक इत्यादि क्षेत्रों में सुधार का प्रयास करें. शिक्षा व्यवस्था पर उन्होंने विशेष जोर डालते हुए यह कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की जनता ने आशीर्वाद प्रदान किया तो यहां की शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार के अध्याय आरंभ होंगे. शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं जैसे- वेतन विसंगति, स्थानांतरण विश्वविद्यालयों एवं प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में सत्रों का पिछड़ापन, विद्यार्थियों की अत्यल्प उपस्थिति इत्यादि समस्याओं के निराकरण हेतु ईमानदार एवं समुचित प्रयास किए जाएंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि गुरु जन, शिक्षक, बुद्धिजीवियों, विभिन्न क्षेत्र में काम कर रहे बुद्धिजीवी वर्ग के अनुभवी लोगों का पार्टी को बड़ा सहारा है और यह आगे बढ़े तो एक बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सकता है.उन्होंने बिहार के समस्त विद्वानों, बुद्धिजीवियों से आह्वान एवं आग्रह किया कि आइए लोक जनशक्ति पार्टी के बैनर तले हम सब एकत्रित हों और जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर एक नए बिहार के निर्माण में अपना योगदान सिद्ध करें और आने वाली पीढ़ियों के प्रति अपनी सकारात्मक जवाबदेही तय करें.
कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव अनिल पासवान, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन सिकंदर शर्मा, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यक्ष तनवीर युसूफ, मुजफ्फरपुर जिला के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ प्रभात कुमार निराला सहित प्रदेशभर से आए प्राध्यापको, बैंक कर्मियों एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए बुद्धिजीवियों में जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से डॉ रंजीत कुमार एवं प्रदेश के विभिन्न भागों से डॉ मुकुंद कुमार, डॉक्टर सुभाष पुरी,
सवालिया गिरी, दीपक कुमार गिरी, डॉक्टर मोहम्मद अली, डॉक्टर अहमद अली, डॉक्टर शैलेश कुमार सिंह, डॉक्टर एके झा, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ बेनी माधव, प्रोफेसर सुरेश बाबू, डॉक्टर बलरामपुरी, एडवोकेट अनिल कुमार गिरी, डॉक्टर अरविंद गिरी, प्रोफ़ेसर रामप्रवेश यादव, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह एवं डॉक्टर सुबोध कुमार सिन्हा सहित अनेक गणमान्य पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही.