वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से 45 लाख का स्वर्ण आभूषण बरामद ; कारोबारी को लिया गया हिरासत में

CHHAPRA DESK-  पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेल खंड पर वैशाली डाउन एक्सप्रेस ट्रेन से 45 लाख मूल्य के स्वर्ण आभूषण के साथ एक कारोबारी को हिरासत में लिया गया है. छपरा जंक्शन आरपीएफ, सीआईबी एवं एस्कॉर्ट टीम ने संयुक्त अभियान के दौरान कार्रवाई किया है. छपरा जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 12554 DN वैशाली एक्सप्रेस में निगरानी व चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर

एक यात्री को संदिग्ध पाकर गाड़ी के सिवान स्टेशन पर उतरने के क्रम में कोच के अंदर ही रोककर पूछताछ किया गया तो उक्त के पास से मिले पिठ्ठू बैग की चेकिंग के दौरान 07 अदद पैकेट में रखा लगभग कुल 1262.08 ग्राम सोने (पीली धातु) का विभिन्न आभूषण (जिसकी कीमत लगभग 4500000/ ₹ है) बरामद हुआ.

उक्त कारोबारी सिवान जिला के टाउन थाना के श्रीकांत भारती मार्ग गली नम्बर 01, वार्ड नम्बर 22 निवासी स्व. वाल्मीकि प्रसाद के 54 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताये गये हैं. मौके पर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा उक्त आभूषणों से संबंधित कागजात प्रस्तुत किया गया लेकिन कागजात वजन और मात्रा के अनुसार पूर्ण व सही नही मिले. जिसके उपरांत उपरोक्त व्यक्ति को आभूषण के साथ गाड़ी के छपरा स्टेशन आने पर आरपीएफ पोस्ट छपरा पर डिटेन कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाते हुए पूछताछ किया गया तो पकड़े गए व्यक्ति द्वारा बताया गया की उक्त माल उसके द्वारा कूचा महाजनी, चांदनी चौक, नई दिल्ली से अपनी सिवान स्थित श्रीवाल्मीकि प्रसाद ज्वेलर्स/श्रीकांत भारती मार्ग/सीवान हेतु लाया जा रहा है। उसके द्वारा यात्रा हेतु यात्रा टिकट PNR 2722555277 कोच नम्बर A-1 सीट नम्बर 17 नई दिल्ली से सिवान लिया गया मिला। सूचना पर उपरोक्त व्यक्ति के संबंधी भी छपरा पोस्ट पर आये.

सभी के समक्ष सातों पैकेट को खोलकर उसमें रखे सोने (पीले धातु) के विभिन्न आभूषणों का तौल किया गया तो कुल 1262.08 ग्राम लगभग बरामद हुआ। सभी की गिनती की गई तो उसमें गले का हार- 23 पीस, नाक का नथिया – 22 अदद, सोने का चेन – 15 अदद, सोने की अंगूठी – 78 अदद, कान का झाला – 53 अदद, गले का लॉकेट – 69 अदद, मांगटीका – 07 अदद, हाथ का चूड़ी- 22 अदद, मंगलसूत्र पट्टा – 09 अदद पाया गया. जिस संबंध में फर्द की कार्यवाही की गई है. इस संबंध में आरपीएफ के द्वारा एडीआईटी/ इनकम टैक्स विभाग मुजफ्फरपुर को इस बात की जानकारी दी गई है तथा उनके ही निर्देशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं व्यक्तिगत बंधपत्र तैयार कर उसको छोडा गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़