शराब कारो’बारियों का पीछा करने में मांझी थाना पुलिस वाहन पल’टी ; पांच पुलिसकर्मी पीएमसीएच रे’फर

शराब कारो’बारियों का पीछा करने में मांझी थाना पुलिस वाहन पल’टी ; पांच पुलिसकर्मी पीएमसीएच रे’फर

 

CHHAPRA DESK- सारण जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराब कारोबारियों का पीछा करने के क्रम में मांझी थाना का पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वाहन के पलटने से उसमें सवार एक एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है.

उक्त घायलों में तीन महिला सिपाही भी शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है की मांझी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी शराब की खेप लेकर जा रहे हैं. तभी पुलिस गस्ती वाहन ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. पीछा करने के क्रम में अनियंत्रित होकर पुलिस वाहन सड़क किनारे पलट गई. जिससे उसमें सवार पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें आनन फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

गंभीर रूप से घायलों में मांझी थाना के एएसआई 45 वर्षीय वीरेंद्र राम, वाहन चालक 28 वर्षीय कौशल कुमार तथा महिला सिपाही में 24 वर्षीय नीतू कुमारी, 27 वर्षीय वंदना कुमारी एवं 22 वर्षीय रूपम कुमारी शामिल है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी पुलिस कर्मियों ने बताया कि शराब कारोबायों का पीछा करने के क्रम में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई है. फिलहाल सदर अस्पताल में उपचार के बाद सभी पुलिसकर्मियों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Loading

55
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़