शराब कारोबारी एवं दूसरी बार शराब पीने वालों की हर हालत में गिरफ्तारी हो एवं कोर्ट से सजा दिलवाए : के के पाठक, अपर मुख्य सचिव

शराब कारोबारी एवं दूसरी बार शराब पीने वालों की हर हालत में गिरफ्तारी हो एवं कोर्ट से सजा दिलवाए : के के पाठक, अपर मुख्य सचिव

CHHAPRA DESK-  बीहार सरकार के मुख्य सचिव मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के के पाठक की अध्यक्षता में बिहार में लागू शराबबंदी कानून के तहत सारण जिला में की जा रही अद्यतन कार्रवाई की सघन समीक्षा समाहरणालय सभागार में की गई. सर्वप्रथम अपर मुख्य सचिव के द्वारा शराब बंदी कानून के तहत पकड़े गए कारोबारी एवं दूसरी बार शराब पीने वालों के ऊपर दर्ज मामलों की कोर्ट में चल रही सुनवाई की स्थिति की समीक्षा की गई. बैठक में उपस्थित सरकारी वकीलों से शराबबंदी कानून के तहत पकड़े गए कारोबारियों एवं आदतन बार-बार शराब पीने के जुर्म में पकड़े जाने वालों को कानूनी कार्रवाई के तहत सख्त से सख्त सजा दिलवाने को कहा गया. बताया गया कि दूसरी बार शराब पीने के क्रम में पकड़ने पकड़े जाने वालों की पहचान हेतु आधार कार्ड के जरिए तकनीकी मदद ली जा रही है.

इस कार्य के लिए उत्पाद विभाग में आधार प्रमाणिक केंद्र भी कार्य करना शुरू कर देगा. इस कार्य के लिए भारत सरकार से अनुमति प्राप्त हो जाने की जानकारी दी गई. इससे पकड़े जाने वाले शराबियों की आधार से तत्काल जांच की जा सकेगी. ताकि दोबारा शराब पीने वालों की पहचान राज्य स्तर पर त्वरित गति से की जा सके. वहीं आयुष चिकित्सकों को जिला भर में चलने वाले होम्योपैथिक क्लीनिक के ऊपर सख्त नजर रखने की हिदायत दी गई. ताकि स्पिरिट के अवैध इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सके.

सारण जिला में सीमावर्ती इलाकों से शराब की आवाजाही पर प्रभावी रोक लगाने हेतु चेक पोस्ट को और अधिक संसाधनों से लैस करने हेतु उत्पाद अधीक्षक सारण को निर्देश दिया गया. राज्य से बाहर रह कर शराब का कारोबार बिहार में करने वालों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश पुलिस अधीक्षक सारण को दिया गया. जिले भर के थानों में शराबबंदी कानून के तहत जब्त वाहनों की नीलामी त्वरित गति से करने एवं जप्त शराब के विनष्टीकरण की प्रक्रिया को तेज करने का भी निर्देश दिया गया. सतत जीविकोपार्जन योजना की समीक्षा के क्रम में शराब के कारोबार में लिप्त परिवारों को अन्य कारोबार करने हेतु योजना के अनुसार राशि का लाभ लाभुकों को देने का निर्देश जीविका के जिला प्रबंधक को दिया गया.

अंत में जिला पदाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव के द्वारा दिए गए सारे निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का आश्वासन दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला, अपर समाहर्ता सारण डॉक्टर गगन, अनुमंडल पदाधिकारी गण, पुलिस उपाधीक्षक गण, सिविल सर्जन सारण, जिला परिवहन पदाधिकारी सारण ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सारण, डीसीएलआर गण एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

Loading

43
E-paper