CHHAPRA DESK – सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों ने सहाजितपुर थाने में तैनात चौकीदार, उसकी पत्नी व बेटे की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से गम्भीर रूप से जख़्मी चौकीदार पुत्र को इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.हलचल जबकि चौकीदार व उसकी पत्नी का इलाज रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में चल रहा है. चौकीदार दीपलाल मांझी के बेटे अजय कुमार का हाथ भी टूट गया है और सिर में गम्भीर चोट लगी है.
बताया जा रहा है कि शराब कि सूचना चौकीदार के द्वारा थाना को दिए जाने से आक्रोशित शराब कारोबारियों ने अचानक उसके घर पर हमला बोल दिया था. इस मामले की प्राथमिकी कोल्हुआं निवासी चौकीदार दीपलाल मांझी के बयान पर दर्ज की गयी है. उक्त मामले में पांच ज्ञात और आधा दर्जन अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. हलचल- पुलिस ने मामले में एक नामजद को गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जख़्मी चौकीदार ने बताया है कि कुछ दिन पहले चोरीछिपे शराब बेचने के मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार शराब कारोबारियों ने थाने को इसकी सूचना देने का आरोप लगाते हुए बुधवार की देर रात को उसे घेर लिया. हलचल- फिर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे. चौकीदार के चीखने चिल्लाने पर उसकी पत्नी और बेटा बचाव में आये थे.
तभी सभी नामजद एक जुट होकर घूसे, लाठी डंडे से चौकीदार, उसके पुत्र और पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. फिलवक्त चौकीदार के पुत्र की हालात नाजुक बनी है. हलचल- थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी नामजदों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं नामजदों का सहयोग करने वाले अज्ञात लोगों के विषय में भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है.