CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के कलान गांव में शराब बनाने और बेचने से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार की शाम अवैध शराब की भट्ठियों पर धावा बोल दिया तथा लगभग दो हजार लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने की सामग्री तथा भट्ठियों को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट करने के अभियान के दौरान इस धंधे में संलिप्त धंधेबाज भाग खड़े हुए. लोगों ने उस दौरान शराब बनाने वाली सामग्री तथा उनकी झोंपड़ियों को नष्ट कर दिया.
ग्रामीणों ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सघन अभियान चलाने की जिला प्रशासन से मांग की है. ग्रामीणों द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस के साथ मिलकर लोगों ने जबरदस्त अभियान चलाया तथा बाद में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया. घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने धंधेबाजों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई में प्रशासन का सहयोग करने का लोगों से आग्रह किया.