SIWAN DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद शराब माफियाओं बल्ले बल्ले हो गई है. ऐसी स्थिति में उनके कार्य में रोड़ा अटकाने वाले लोगों को किसी हाल में छोड़ना नहीं चाह रहे हैं. ऐसी स्थिति में आए दिन वैसे लोगों पर हमले हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत माघी गांव से सामने आया है.
जहां शराब माफियाओं के इशारे पर बाइक सवार अपराधियों ने घर के बाहर बैठे पिता पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें जख्मी कर दिया. जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी पिता-पुत्र महाराजगंज थाना क्षेत्र के माघी गांव निवासी सत्येंद्र सिंह एवं उनका 24 वर्षीय पुत्र चंदन सिंह बताये गये हैं.
घटना के संबंध में पीड़ित चंदन ने बताया कि वह अपने पिता के साथ दरवाजे पर बैठा था. उसी बीच पल्सर बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और परिचय पूछने के बाद फायरिंग शुरू कर दी. जिससे उसके पिता को तीन गोली लगी और उसके बांह में गोली लगी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है. वही इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.