GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जमसड़ में सबेया जाने वाली नहर के पुल के समीप छापेमारी कर शराब माफिया मुकुल यादव गिरोह के एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वहां कुछ अपराधी अपराध करने के उदेश्य से हथियार के साथ इकट्ठा हो रहे है. उक्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष उचकागांव थाना द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन कर एक अपराधी की गिरफ्तारी में सफलता हासिल की है.
गिरफ्तार अपराधी गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड गांव निवासी सुजीत कुमार ठाकुर बताया गया है. उसको 01 देसी पिस्टल एवं 03 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. छापामारी टीम में थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के साथ पु०अ०नि० कृष्ण कुमार सिंह, गृहरक्षक / 4090 चंद्रभूषण चौबे, गृह0 / 3885 अलिराजा मिया, चौ0 3/8 रवि कुमार मांझी, चौ0 7 / 13 उपेन्द्र कुमार यादव, चौ0 7/9 पप्पू कुमार यादव आदि शामिल रहे.