CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत पचरौर पेट्रोल पंप के समीप गुप्त सूचना का आधार पर पुलिस ने अभियान चला कर विदेशी शराब लदी एक स्कॉर्पियो को जब्त किया है. जिसके बाद स्कार्पियो चालक कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद जिला के सूरजकुंड थाना अंतर्गत आनंदपुर गांव निवासी अमर सिंह बताया गया है, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि स्कॉर्पियो से विदेशी शराब ले जाने की गुप्त सूचना के आधार पर तरैया थाना अध्यक्ष के द्वारा पचरौर पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया.
तभी एक स्कॉर्पियो आती दिखाई दी. जब स्कॉर्पियो को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से बोतल पैक 313 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद इस मामले में कांड संख्या 328/23 दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं शराब की डिलीवरी देने पहुंचे चालक के निशानदेही पर उस शराब कारोबारी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.