शराफ़त फाउंडेशन गया के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

Gaya Desk – गया में शफरत फाउडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाज सेवी एवं जदयू के महानगर अध्यक्ष राजकुमार बरनवाल उर्फ़ राजु बरनवाल और इमरान नबी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उक्त शिविर में लगभग 25 लोगों ने रक्तदान किया।इस मौक़े पर राजू बरनवाल ने कहा कि रक्त चाहें हिन्दू का हो या मुसलमान का हो सभी का रंग लाल होता है. रक्त से किसी का भी जीवन बचाया जाता है. कोई भी जरूरत मन्द व्यक्ति रक्त चढ़ाने से पहले यह नही पूछता है कि यह रक्त हिंदु का है या मुसलमान का है.

रक्त जीवन बचाता है और इसके लिए मानव को आगे बढ़ कर अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए. वहीँ इस मौके पर शराफ़त फाउंडेशन के अध्यक्ष मो शमर ने 12 वी बार रक्तदान किया और कहा कि आज समाज में रक्तदान करने के लिए जो भ्रांति फ़ैला हुआ है कि इससे कमजोरी महसूस होता है शरीरिक क्षति होती है जो कि सरासर झूठ है. मैं बारह बार रक्तदान किया लेकिन मुझे कोई भी कमजोरी महसूस नही होता है.

शारिक अंसारी, मुस्ताक खान, सैयद रेहान नबी, समर खान इलियास भोलू सज्जाद खान इमरोज़ खान हमजा खान डिंपी खान शादाब खान सर्जन. खान मुमताज मलिक, अदनान अंसारी, नीरज गुप्ता, संजय कुमार, रहमतुल्लाह अंसारी, कर्नल साहब मजहर मलिक अन्य लोग मौजूद रहे.

साभार –  धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़