शरीर पर मैला फेंक उचक्कों ने महिला से झपट लिए ₹40000 का थैला ; सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर

शरीर पर मैला फेंक उचक्कों ने महिला से झपट लिए ₹40000 का थैला ; सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर

CHHAPRA DESK – अगर आप बैंक से निकल रहे हैं या आपके पास कैश या ज्वेलरी है तो और कोई व्यक्ति कहता है कि आपके शरीर पर मैला लगा है तो आप सावधान हो जाएं, क्योंकि वह व्यक्ति आप को चूना लगाने के लिए तैयार है. उसके साथ उसके सहयोगी भी आपके इर्द-गिर्द मौजूद हैं. ठगी और उचक्कों का यह नया अंदाज है. जी हां ! ऐसा ही एक मामला आज छपरा शहर के गुदरी बाजार में देखने को मिला और महिला ने ₹40000 का थैला गवां दिया.

जब तक वह उचक्कों के पीछे भागती तब तक वह भीड़भाड़ का फायदा उठाकर रफूचक्कर हो चुके थे. फिर वह महिला सिर पीटती रह गई. पीड़ित महिला छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत आदर्श कॉलोनी निवासी विनय कुमार शर्मा की पत्नी अनीता देवी बताई गई है. अनीता देवी आरसीसी ब्रांच एसबीआई से ₹40000 की निकासी कर उसे थैले में रख कर गुदरी बाजार में सब्जी और दवा खरीदने आई थी.

जहां एक युवक उसके समीप आया और बोला कि आपके कपड़े पर मैला लगा हुआ है. जिसके बाद उस युवक ने समीप के गोलगप्पे वाले से पानी लेकर उस महिला को साड़ी पर लगे मैला साफ करने में मदद करने लगा और वह महिला अपना थैला दवा दुकान के समीप रखकर कपड़ा साफ करने लगी. इतनी देर में दूसरा उचक्का उसका थैला लेकर भाग निकला.

जब तक वह उसके पीछे दोड़ी तब तक दूसरा उचक्का भी पीछे से भाग खड़ा हुआ. जिसका वीडियो दवा दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसके बाद महिला ने सीसीटीवी देखने के बाद भगवान बाजार थाना में शिकायत की है. इस मामले पीड़ित महिला ने बताया कि वह श्यामचक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से ₹40000 निकासी कर गुदरी बाजार में सब्जी और दवा खरीदने आई थी,

जहां एक युवक ने बोला कि आपके साड़ी पर मैला लगा हुआ है और वह पानी की तलाश करने लगी. इतनी देर में वह गोलगप्पे वाले पानी लेकर आया और महिला थैला दवा दुकान के समीप रखकर साफ करने लगी थी. तबतक दूसरा उचक्का उसका थैला लेकर भागने लगा और वह जब तक उसके पीछे दौड़ी तब तक पानी छोड़ वह युवक भी भाग निकला.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़