श’र्मनाक : आधी रात में महिला के घर में घु’सकर मनचले युवकों ने किया गैं’गरे’प ; तीन के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज

श’र्मनाक : आधी रात में महिला के घर में घु’सकर मनचले युवकों ने किया गैं’गरे’प ; तीन के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK – सारण जिले से एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आ रही है, जहां तीन मनचले युवकों के द्वारा आधी रात्रि में एक महिला के साथ गैंगरेप किए जाने की प्राथमिक की पीड़िता के द्वारा महिला थाने में दर्ज कराई गई है. घटना जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव की बतलाई जा रही है. जहां, बीती रात्रि अपने पलानीनुमा घर में सोई विवाहिता के साथ गांव के ही तीन मनचले युवकों के द्वारा गैंगरेप किया गया है. इस घटना की सूचना पीड़िता के द्वारा स्थानीय थाना को दी गई.

जिसके बाद मामला महिला थाने पहुंचा. जहां महिला थाना अध्यक्ष ने पीड़ित महिला को लेकर छपरा सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करवाया. वही इस मामले में पीड़ित महिला के बयान पर तीन युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस अभियुक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पीड़ित महिला के द्वारा महिला थाना को दिए गये अपने फर्द बयान में गांव के ही तीन युवकों को नामजद किया गया है.

सामने आया महिला के बातचीत का अश्लील ऑडियो

गैंगरेप के इस मामले में महिला और एक मनचले युवक के बातचीत का अश्लील ऑडियो भी सामने आया है. जिसमें दोनों के द्वारा अश्लील बातचीत भी की गई है. इस ऑडियो के सामने आने के बाद मामला और भी उलझ गया है. क्योंकि उस महिला का पति बाहर परदेश में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. जबकि, वह दो वर्षीय अपने बच्चे और बूढ़े ससुर के साथ पलानीनुमा घर में रहती है. वैसे इस घटना के बाद गांव में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़