CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है, जहां ऑर्केस्ट्रा की नर्तकी के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की रहने वाली है, जो कि मशरक थाना क्षेत्र स्थित मिस्टी ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी का काम करती है. उसे गंभीर स्थिति में बीती रात्रि मशरक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
फिलहाल उसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. सदर अस्पताल से लेकर पहुंची उसकी सहेलियों ने जो कुछ बताया उससे जहां मानवता शर्मसार हो रही है. वही रोंगटे भी खड़े हो जा रहे हैं. उनके द्वारा बताया गया कि ऑर्केस्ट्रा की मालकिन मिस्टी के द्वारा उसे किसी के यहां भेजा गया था,
जहां उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. वही पीड़ित नर्तकी ने बताया कि वह ऑर्केस्ट्रा संचालिका मिस्टी कुमारी के कहने पर मशरक से दूर किसी गांव में गई थी. जहां उसके साथ 10-15 लोगों के द्वारा गलत कार्य किया गया है. इस घटना के बाद सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड मे पीड़िता का मेडिकल जांच जांच किया जा रहा है.
इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पदाधिकारी को बयान के लिए छपरा सदर स्थल भेज दिया गया है. जांच और बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी.